बरेली। रिटायर्ड आईएएस व आईपीएस के भतीजे ने भाजपा युवा विंग के उपाध्यक्ष के दोस्त की मां पर सिगरेट का धुआं मार दिया। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। मामला भाजपा नेता तक पहुंचा तो रिटायर्ड आईएएस व आईपीएस के भतीजे से उनका विवाद हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों में फोन पर जमकर गाली-गलौज हुई। मामला प्रेमनगर पुलिस तक पहुंच गया पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया। भाजपा युवा विंग के उपाध्यक्ष ईशान इशू ने बताया कि छोटी दीपावली पर एकता नगर में रहने वाला उनका दोस्त राजेंद्र सिंह मां के साथ बाजार जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान रिटायर्ड आईएएस जेपी सागर और रिटायर्ड आईपीएस ओपी सागर के भतीजे अंकित सागर ने सिगरेट का धुआं उसकी मां पर छोड़ दिया। जिसको लेकर राजेंद्र और अंकित में कहासुनी हो गई आरोप है कि इसके बाद अंकित राजेंद्र को धमका रहा था जिसकी शिकायत राजेंद्र ने अपने मित्र भाजपा नेता ईशानी यीशु सकी जिसके बाद भाजपा नेता के कहने पर राजेंद्र ने अंकित से बात कर मामला निपटा दिया। आरोप है कि इसके बाद फिर नशे में गुरुवार की रात में अंकित ने राजेंद्र को फोन पर धमकाया और पीटने को कहा। इसकी शिकायत राजेंद्र ने भाजपा नेता से की। जिस पर भाजपा नेता ने अंकित को फोन किया तो अंकिता भाजपा नेता में गाली गलौज शुरू हो गई। इसके बाद गुरुवार की रात भी दोनों फोन पर जमकर हॉट टॉक हुई। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। अंकित राजेंद्र को लगातार धमका रहा था। जिसके बाद राजेंद्र ने पीआरबी को फोन किया। सूचना पर पीआरवी भी राजेंद्र के पास पहुंची। जहां राजेंद्र ने पीआरवी को पूरा मामला बताया। पीआरवी अंकित के घर पहुंच कर अंकित को फोन करके बुलाने की कोशिश की लेकिन अंकित सागर में पुलिस की बात सुनने के बजाय उल्टा ही पुलिस को रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर के नाम से हड़का दिया। इस दौरान दूसरी बार भी पुलिस के पहुंचने पर अंकित सिर्फ छत पर खड़े होकर ही पुलिस से बातचीत करता रहा। उसने पुलिस कर्मियों से एक बार भी घर के नीचे आकर बातचीत नहीं की। इस पूरे मामले की जानकारी अंकित सागर ने अपने आईपीएस चाचा ओपी सागर के बेटे पीयूष सागर को दी। जिसके बाद पीयूष सागर ने भाजपा नेता ईशानी यीशु को फोन किया। इस दौरान ईशान ने पूरे मामले की पीयूष सागर को पूरी जानकारी देकर अंकित सागर की गलती बताई। पीयूष सागर से भी दूसरी बार में हुई बातचीत में दोनों में जमकर गाली-गलौज हुई। इस दौरान पीयूष सागर ने भाजपा नेता को जेल भिजवाने की धमकी दी। प्रेमनगर इंस्पेक्टर अवनीश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की जा रही है। दोनों पक्ष समझौते के तैयार है।।
बरेली से कपिल यादव