बरेली। रिछा मे गुरुवार को चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का मामला अभी ठंडा नहीं पडा था कि शुक्रवार को थाना देवरनिया से कुछ दूरी पर एक बाग मे एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह देवरनिया से मुडिया जागीर को जाने वाले मार्ग पर कस्बा देवरनिया मे पानी की टंकी के सामने स्थित सलीम के आम के बाग मे एक युवक का शव गांव वालों ने पेड़ से लटका देखा तो तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वही शव की पहचान कराने की पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 25 साल है। जांच पड़ताल में पुलिस को उसके शरीर पर कोई निशान भी नहीं मिला है। इसके अलावा घटनास्थल पर भी पुलिस कोई ऐसे साक्ष्य नही मिले जिससे घटना की असली वजह का पता चल सके। पेड़ पर शव रस्सी के सहारे लटका हुआ था। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि पेड़ से लटकी लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसने आत्महत्या की है या नही। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव