पौड़ी गढ़वाल/ उत्तराखंड- प्रखंड रिखणीखाल के सीमावर्ती कांडानाला- जवाड़ियूंरौल से नैनीडांडा के सकनेड़ी -रौंदेड़ी उपगांव पुनौड़ी होते हुये अपोलासेरा को जोड़ने वाली लाइफलाइन 54मीटर स्पान स्टील गर्डर पुल लागत 312.20लाख का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने आज किया।इस अवसर पर उन्होंने पुल निर्माण हेतु क्षेत्रीय स्थानीय प्रतिनिधियों व जनता से निरंतर सहयोग की अपेक्षा की और इससे सीमांत व बीहड़ गांवों भद्वाड़ ,सकनेड़ी,तूण्यों,रौंदेड़ी,ताल चिलाऊं,सौंपखाल उपगांव के लिये वरदान साबित तो होगा ही वहीं दोनों ब्लाकों के आपसी रिश्तों को मजबूती मिलेगी।पूर्व ब्लाक प्रमुख आलम सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम् में कर्तिया क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनयपाल नेगी ,विधायक प्रतिनिधि सतेंद्र रावत ,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह,राकेश देवरानी,संजय गौड़,ग्राम प्रधान रणबीर सिह डब्बी,उपप्रधान कांडा राम सिंह , अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एम एस यादव समेत महिला मंगल दल जवाड़ियूंरौल,उपगांव व सौपखाल की महिला मंगल दल भी शामिल रहीं। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने खदरासी हस्पताल में कर्मचारी नियुक्त करने,खतरा बन चुके मंदाल झूलापुल निर्माण,जवाड़ियूंरौल के लिये संपर्क मार्ग ,पीएम किसान निधि न मिलने आदि समस्यायें गिनाई।साथ ही पुल निर्माण में घटिया सामग्री न लगाने को भी सख्ती से दोहराया गया।क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने खेतीयुक्त भूभागों में जंगली जानवरों से खेती सुरक्षा बाड़ ,किसानों को पीएमकेएसएन दिलाने आदि क्षेत्र संबंधी आवश्यक मांगें पटल पर रखीं ।क्षेत्र पंचायत चिलाऊं दीपक द्वारा मोटरमार्ग को सौंपखाल तक जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए.पी.ध्यानी ने किया।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल