रिकॉर्ड: एक दिन मे रोपे गए 45 लाख पौधे, सांसद, विधायक समेत अधिकारियों ने किया पौधरोपण

बरेली। पौधरोपण महाअभियान 2025 के तहत बुधवार को वन विभाग की ओर से इतिहास रचते हुए सरकारी विभागों की मदद से 45 लाख से अधिक पौधे रोपे गए। जिले में इस बार 45 लाख पौधे लगाने का ही लक्ष्य मिला था, जिसे विभाग ने पूरा कर लिया। वन विभाग ने इज्जतनगर मे रेलवे की जमीन पर एक पेड़ मां के नाम, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार शामिल हुए। उन्होंने बहेड़ा प्रजाति का पौधा रोपा। शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी रमाकांत पांडे, प्रबंध निदेशक जल निगम एवं विभागीय नोडल अधिकारी ललित कुमार वर्मा ने भी पौधरोपण किया। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि विभाग की तरफ से 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया गया था। उसके बाद बुधवार को पौधरोपण महाअभियान में जिलेभर में रिकार्ड 45.92 पौधे रोपे गए। केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, सीडीओ देवयानी, बीडीए वीसी मनिकंडन ए, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, रक्षा संपदा अधिकारी शिल्पा ग्वाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंट बोर्ड, रेलवे, आईटीबीपी, वन विभाग के अधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाएं और केन्द्रीय विद्यालय अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *