वाराणसी -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को सारनाथ पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के हृदयपुर रिंग रोड के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से सारनाथ पुलिस ने एक रिवाल्वर.32बोर का बरामद किया गया।
पकड़ा गया शातिर अभियुक्त तौफीक फुलवरिया कैंट का निवासी है।
इस संबध में सारनाथ थाना के एसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि सारनाथ पुलिस टीम वांछित अपराधियों के तलाश में ह्रदयपुर रिंग रोड के पास थी।उसी समय मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति पहड़िया की ओर से आ रहा है। उसके पास अवैध असलहा है और वह असलहा बेचने के लिए लेकर जा रहा है।
सूचना पर सारनाथ पुलिस ने हृदयपुर रिंग रोड के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक रिवाल्वर .32बोर बरामद किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अवधेश तिवारी, एसआई कुलदीप मिश्रा,सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी