राहुल गांधी-सलमान खुर्शीद के खिलाफ एफआईआर को दायर की अर्जी

बरेली। कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब सनराइज ओवर अयोध्या प्रकरण के खिलाफ राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को बरेली सीजेएम कोर्ट मे अर्जी दायर की गयी है। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई को 20 नवंबर की तारीख नियत की है। आपको बता दे कि हिन्दू शक्ति दल के जिलाध्यक्ष रजत कश्यप ने अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को अर्जी दी है। उनका आरोप है कि सलमान खुर्शीद की विवादित किताब सनराइज ओवर अयोध्या में वोट बैंक की राजनीति के कारण हिंदुत्व की तुलना आईएसआई और बोको हराम संगठन से की है। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी खुद सलमान खुर्शीद की विवादित किताब के समर्थन मे है। आरोप है कि सलमान खुर्शीद की इस किताब के कारण देश मे आपसी वैमनस्यता फैलेगी। रजत कश्यप ने कोर्ट में अर्जी दायर कर राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद पर बरेली कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सीजेएम कोर्ट ने रजत कश्यप की इस अर्जी पर सुनवाई के क्षेत्राधिकार के संबंध में सुनवाई करने को 20 नवम्बर की तारीख नियत की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *