राहुल गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप, बरेली कोर्ट मे शख्स ने दी अर्जी

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के पंकज पाठक ने अदालत में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का वाद दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। अदालत ने अर्जी स्वीकारते हुए पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पंकज पाठक की तरफ से पूर्व बार अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा गया है कि पंकज पाठक 28 मई को दोपहर दो बजे कचहरी प्रांगण में अनिल द्विवेदी के चैंबर में टीवी देख रहे थे। तब एक रैली के दौरान राहुल गांधी का भाषण सुना। इसमें उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कही। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी ने खुले मंच से आम नागरिकों की भावनाओं को भड़काने, संघर्ष का वातावरण तैयार करने व सामाजिक ताने-बाने को खंड-खंड करने का प्रयास किया है। भाषण जनमानस के बीच साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने के साथ ही धर्म, जाति और जनसंख्या के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देगा। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर इंस्पेक्टर कोतवाली से रिपोर्ट तलब की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *