बरेली। जिले में अचानक झोलाछापो पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। जिस कारण वह लोग अब खौफ में है। वहीं जिन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वे उससे बचने के लिए लगातार सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहे है। शायद अधिकारियों से उन्हें कुछ राहत मिल जाए लेकिन उन्हें ऐसा होता कुछ नजर नहीं आ रहा है। मामले में कार्यवाही करने वाले अधिकारी ने साफ कह दिया है कि वह किसी हाल में ऐसे डॉक्टरों को नही छोड़ेंगे जो लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत मिलने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी थी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान शिकायत मिली थी कि आंवला के फूटा दरवाजा पुराना निवासी डॉ पुत्तन खान एलोपैथिक दवाइयों से चिकित्सा उपचार करते पाए गए थे। टीम ने कार्यवाही करते हुए डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही डॉक्टर पुत्तन खान को बिना किसी वैद्य चिकित्सीय योग्यता,चिकित्सा प्रमाण पंजीकरण एवं बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराएं क्लीनिक खोलकर चिकित्सा कार्य किए जाने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद टीम ने दुकान को सील कर दिया था। अब झोलाछाप डॉक्टर किसी तरह दोबारा फिर अपना क्लीनिक चालू करना चाहता है। जिस कारण कई बार सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट चुका है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने वाले नोडल अधिकारी सीपी सिंह का कहना है कि बह किसी को भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने नहीं देंगे। आगे भी इस तरह की कार्यवाही करते रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव