*तमंचा खोखा बरामद
वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में प्रधानी चुनावी रंजिस को लेकर दो पक्षों में मारपीट फायरिंग में कई लोग घायल हो गए।गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को गुरुवार की देर रात ट्रामा सेंटर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व महेंद्र विश्वकर्मा के घर के सामने डीजे बज रहा था।शराब के नशे में लड़के नाच रहे थे।तभी बाइक से जा रहे पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप मौर्या से रास्ते को लेकर मारपीट होने लगी।मारपीट के बाद मौके पर ईट,पत्थर व फायरिग होने लगी जिससे मौकेपर भगदड़ मच गयीं।फायरिंग में चार लोग कर्मा, पिन्टू उर्फ नवीन चौहान, अच्छे चौहान, प्रेम कुमार घायल हो गये। जानकारी मिलने के बाद मौकेपर पहुची चौबेपुर पुलिस ने घायलों को रात में ट्रामा सेंटर एवं दीनदयाल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था।थाना चौबेपुर सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार गौतम ने बताया कि चार घायलों में कर्मा की हालत गम्भीर है।पुलिस ने रात में ही पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप मौर्य सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर एक तमंचा 12 बोर दो खोखा व एक मिस्ड गोली व 32 बोर का खुखा बरामद किया है।
वही गिरफ्तार दिलीप मौर्य का कहना है कि मैं पूर्व प्रधान हूँ।प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश है।मेरे भतीजे को कई मुकदमे में फंसाया गया है।चौहान बस्ती के लोग चुनावी रंजिश से मेरे ऊपर हमला किये है।
बहर हाल चौबेपुर पुलिस ने पूर्व ग्रामप्रधान दिलीप मौर्य सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
वही पूर्व प्रधान के परिजनों का आरोप हैं कि चौबेपुर पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)