रास्ते को लेकर महिलाओं ने चेयरमैन का किया घेराव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।रास्ता न मिलने को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत चेयरमैन का बस स्टेशन की जमीन की पैमाइश को देखने आये महिलाओं ने घेराव किया।कस्बे के शाही भिटौरा मार्ग पर स्थित बस स्टेशन की पैमाइश को आई टीम को देखने आये चेयरमैन पर भिटौरा की महिलाओं ने घेराव कर अपनी समस्या बताई।भिटौरा की महिला सुनीता पांडे और प्रीति पांडे सहित कई महिलाओं व बच्चों ने बताया कि यहां पर रह रहे सभी लोगों को बारिश जल भराव के कारण निकलने का रास्ता नहीं है और भिटौरा से नलकूप से होते हुए शाही मार्ग से जुड़ जाए तो मोहल्ले वालों की परेशानियां दूर हो जायेंगी।यह भी बताया कि करीब दो सालों से कभी सिंचाई विभाग तो कभी नगर पंचायत व तहसील के चक्कर लगा रही हैं लेकिन अभी तक कोई निस्तारण हुआ।जैसे ही चेयरमैन अपनी गाड़ी में बैठकर चलने को हुए तभी बहाँ खड़ी महिलाओं ने चेयरमैन की गाड़ी के सामने आकर रोक ली और कहा की इस रोड पर कार्य क्यों बंद करवा दिया और इसमें अगर कोई दिक्कत आ रही है तो यहां सिंचाई विभाग के अधिकारी हैं।उनसे समस्या का निस्तारण करवाएं।इस प्रकरण पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्या ने बताया कि नगर पंचायत तो इस रोड को डलवा रही थी लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी जमीन बताते हुये रुकवा दिया है।जिस पर नगर पंचायत की तरफ से सिंचाई विभाग को एक पत्र लिखा गया है जिसमें जमीन नगर पंचायत को देने की बात कही है।निस्तारण होते ही रोड को डलवा दिया जाएगा।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *