आजमगढ़- आजमगढ़ में कंधरापुर थाना अंतर्गत गयासपुर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट, पथराव हुआ। पानी गिरने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये थे। घटना में 45 वर्षीय मीरा निषाद की मौत हो गई जबकि 8 घायलों का इलाज आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं पुलिस, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में महिलाओं ने मण्डलीय अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। जमकर नारेबाजी की गयी। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना में आरोपी पक्ष फरार हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतका के पति हरी राम का कहना है कि रास्ते के विवाद की शिकायत डीएम एसडीएम से कई बार की जा चुकी है और इसका प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कंधरापुर थाना में फरियाद की गयी थी। विवादित जमीन पर नल का पानी गिरा था जिसकी शिकायत पर विरोधियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत थाने पर करने के लिए कई बार थाने को फोन किया हरिराम ने बताया कि 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को आजमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया हरिराम का कहना है कि पत्नी मीरा के मरने के बाद भी सरिया ईट से हमलावर लगातार मारते रहे इस मारपीट में हरिराम निषाद की 45 वर्षीय पत्नी मीरा निषाद की मौत हो गई जबकि पूजा निषाद 18 वर्षीय पुत्री हरिराम निषाद सोनी निषाद 16 वर्षीय पुत्री हरिराम पूनम निषाद 22 पत्नी राम रतन, इमरती देवी 50 वर्ष छोटक 48 वर्ष, रंजना 18 वर्ष पुत्र वधू आरती 18 वर्ष उत्तरी लालू व निशा 25 वर्ष पत्नी रमेश गंभीर रूप से घायल हैं इस मारपीट में घायल अधिकतर एक ही परिवार के हैं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट;-राकेश वर्मा आजमगढ़