रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट:एक पक्ष ने लाइसेंसी शस्त्र से की फायरिंग, एक की मौत

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव पिपरिया उदयभानपुर में मंगलवार सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी शस्त्र से फायरिंग कर दी । गोली लगने से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं घटना में दोनो पक्ष के कई लोग घायल हो गए।

पुलिस मुख्य आरोपी व उसके दो बेटों को हिरासत लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार थाना निगोही क्षेत्र के गांव पिपरिया उदयभानपुर निवासी राधेश्याम व मेवाराम पक्ष के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।इसी बात पर दोनो पक्षों के बीच कुछ दिनों पूर्व झगड़ा भी हुआ था।जिसपर पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की थी। वहीं मंगलवार को फिर से दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई।इसी बीच मेवाराम पक्ष ने राधेश्याम पक्ष पर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग शुरू कर दी।गोली राधेश्याम को जाकर लगी।घटना में राधेश्याम(65) उनकी विवाहित पुत्री नीलम(38), हर्षबाला(34), सुमन(32), आरती(27), अविवाहित पुत्री पूजा(25) , पुत्र शिवम शेखर(23) व विपिन(22) घायल हो गये।वहीं घटना में दूसरे पक्ष की दो महिलाएं भी घायल हो गई। घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम(65)को मृत घोषित कर दिया।दिन में हुई इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया।पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार चौरसिया गांव पहुंचे।अधिकारियो ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।परीजनो व ग्रामीणो से घटना के बारे में जानकारी ली।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *