राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रति निरंतर संघर्षरत है भाजयुमो:मिथिलेश त्रिपाठी

आजमगढ़- युवाओं के हित के लिए गठित भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। जहां राजनीतिक रूप से एकात्म मानववाद, अंत्योदय, तथा राष्ट्रवाद की विचारधारा से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का कार्य करता है दूसरी तरफ युवाओं को दिग्भ्रमित करने तथा गलत दिशा में मोड़ने और राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रति निरंतर संघर्षरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी की जन कल्याणकारी सरकार चल रही है जो स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, इनक्यूबेटर्स जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं के चतुर्दिक विकास के लिए प्रयत्नशील है। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। इस दौरान नमो अगेन का स्टीकर भी लांच किया गया। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी के एक वर्ष में प्रदेश में युवा शक्ति से सम्पर्क करने तथा उनको प्रेरित करने के लिए 34 प्रकार के ऐतिहासिक कार्यक्रम किये जा रहे है जो रिकार्ड है। नमो अगेन की अपील करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी को बधाई देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजयुमो का एक-एक सिपाही नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सर्वस्व निछावर करने के लिए संकल्पित है ताकि उनके नेतृत्व में सपनों के भारत का निर्माण हो सकें। इसके बाद डा भीमराव अम्बेडकर शोभायात्रा प्रथम ऐतिहासिक, नये मतदाताओं को जागरूक, भाजपा सदस्यता अभियान, युवा संसद, विजय लक्ष्य 2019, दो दिवसीय कमल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, स्वच्छता अभियान, मंडल स्तर पर 19 यूथ पार्लियामेंट का आयोजन, भाजयुमो कमल यूथ फेस्टिवल सहित 34 कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित हुए है जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने आगे कहा कि मोर्चा आगे ऐतिहासिक टाउन हाल कार्यक्रम, 2 मार्च को कमल संदेश बाइक रैली, मार्च माह में ही विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन, नेशन विद नमो वालेटिंयर नेटवर्क कार्यक्रम, आनलाइन प्रतियोगिताएं व अभियान आयोजित किये जाने है। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पहला वोट मोदी को कार्यक्रम चलाया जाना है, जो महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। है ताकि इसके जरिये युवाओं को जागरूक करते हुए सबका साथ-सबका विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सकें। इस अवसर पर संतोष पाडेय, चन्द्रपाल सिंह, इस्माइल फारूकी, एकलव्य पांडेय, जितेन्द्र सिंह, कार्तिकेय सिंह चचंल, राजकुमार चौबे, राहुल, सिंह, रजनीश जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, विवेक सोनकर, बृजेश सिंह राणा, अम्बुज सिंह, अमन यादव आदि भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *