बरेली। रविवार को भारतीय वैश्य महासभा की ओर से पीलीभीत बाईपास रोड पर मंडलीय सम्मेलन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज लगातार मेहनत कर अपने व्यापार, पेशे और सेवा के माध्यम से समाज की सेवा करता है। राष्ट्र का खजाना भी भर रहा है। इसके बावजूद राजनीतिक दलों के बीच जगह नही बना पा रहा है। इसलिए जरूरी है कि वैश्य समाज के सभी लोग एक मंच पर आकर एकजुटता का अहसास कराएं। सम्मेलन मे आगरा से पहुंचे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि वैश्य समाज की नई पीढ़ी को संस्कारवान, दयावान और परोपकार के काम में लगाने की जिम्मेदारी अभिभावकों को उठानी होगी तभी एकता की मिसाल कायम की जा सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा की स्थापना का उद्देश्य वैश्य समाज की एकता को बढ़ाना है। व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह दिन दूर नही जब राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वैश्य संगठित होंगे और जिसकी गूंज भारत का हर राजनीतिक दल महसूस करेगा। सम्मेलन मे मुरारी लाल अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. कृष्ण बल्लभ वार्ष्णेय, देवेंद्र खंडेलवाल, केशव गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, रविकांत बूवना व महावीर जायसवाल का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। इस दौरान पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, विवेक गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजेश शंकर राजू, राजेंद्र बल्लभ खंडेलवाल, दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, राजेश जसोरिया आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव