वाराणसी/रोहनिया- नगर पंचायत गंगापुर बाजार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पदाधिकारियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पाक का पुतला फूंक निकाला गया जुलूस व पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाए।।
वही जुलूस रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर सभी वार्डों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाले वह गंगापुर गोला बाजार में बीच चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।
और शहीद जवानों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी पदाधिकारी गंगापुर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी तथा एबीपी कार्यकर्ता व काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के छात्र नेताओ कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो की संख्या मे पाकिस्तान का झंडा और पुतला जुलूस के साथ निकालकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला फूँक दिया गया। जुलूस में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद ..,पाकिस्तान हाय हा..जो हमसे टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा..दुनियाँ के नक्शे से नामों निशा मिटा देंगे ,सुधर जाओ ए पाकिस्तानी जल्द सबक सिखा देगें नारे लगाते पाकिस्तान की घिनौनी हरकत को हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीँ करेगा राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के नेतृत्व मे कैण्डील जलाकर पैदल मार्च कर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जाँबाज़ जवानो को श्रद्धांजलि दिया गया एवं 2 मिनट का मौन रख कर शोक सभा मनाई गई ।
मुख्य रूप से मौजूद गंगापुर व्यापार मंडल के महामंत्री हर्ष श्रीवास्तव सन्दीप गुप्ता आकाश केशरी गंगापुर व्यापार मंडल के मंत्री श्री प्रकाश गुप्ता भाजपा युवा नेता अमित कसौधन रोहित गुप्ता अवधेश गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग प्रमुख विनय पाण्डे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम केसरी इत्यादि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी