कानपुर- कानपुर दक्षिण का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवाह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से रतनलाल शर्मा स्टेडियम किदवईनगर में संम्पन्न हुआ।ध्वजारोहण व संस्कृति गीत सामूहिक गान का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बताते चले कि संघ एक राष्ट्रीय संघ है जो कि पूरे भारत के साथ साथ विश्व के कई देशों में अपनी गरिमा बनाये हुये है। संघ की एक अपनी गरिमामयी उपस्थिति पूरे विश्व भर में बनाये हुए हैं। कार्यक्रम का उदभोदन करते हुए माननीय वीरेंद्र पराक्रमदित्य ने पाकिस्तान व बांग्लादेश व भारत के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे हिन्दुओ के ऊपर हो रगे हमलों पर स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई था स्वयंसेवको को आगाह किया गया कि वही है जो इस समस्या का समाधान निकल सकते है। उद्बोधन करते समय वह बिले की जब भारत पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रहा होगा तब पूरा विश्व एक जुट होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल श्यामसुंदर ने की। इस प्रान्त के संघ संचालन ज्ञानेंद्र , विभाग संचालक अर्जुनदास , जिलासंचालक राधेश्याम , दिनेश , राजू , प्रेम अरोड़ा, प्रेम , अशोक आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में सामूहिक गान व शारीरिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा।
रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत