राज्य स्तर के निशाने बाज़ का भी नही हो रहा शस्त्र लाइसेंस

सहारनपुर- तालिब ज़ैदी राज्य स्तर का निशानेबाज़ है और उसने लगभग 2 महीने पहले अपने शस्त्र लाइसेंस के लिये आवेदन किया था ।
अब आवदेन करने के बाद तालिब ऐसा महसूस कर रहें है जैसे उनसे कोई गल्ती हो गयी हो।
तालिब ने बताया कि पहले तो थाना स्तर पर उनके साथ ऐसा सुलूक किया गया जैसे वह कोई माफिया हो उनसे स्टाम्प विक्रेता को बुलवाने के लिये कहा गया जबकि आज तक किसी भी लाइसेंस मे स्टाम्प विक्रेता की जाँच नही हुई। उसके बाद बड़ी मुश्किल से लगभग 25 दिन में थाने ने उस पर रिपोर्ट लगाई । उसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर के यहां से न्यायायल के उन आदेशो की मांग की गई जो एक खिलाड़ी को लाइसेंस देने के लिये कोर्ट ने दिये है जो कि उनलोगो के पास पहले से ही मौजूद होने चाहियें थे और अगर उन लोगों के पास आदेश नही थे तो भी उन लोगो का कार्य आवेदक कि जाँच करना है । लाइसेंस किसको देना है नहीं देना है इसका फैसला सिर्फ ज़िला अधिकारी ही कर सकते है ।
तालिब लगभग 4 से ज़्यादा प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है । इसके बावजूद उन्हे लापरवाह रवैये के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसको लेकर तालिब ने जिलाधिकारी से मिलकर अब लाइसेंस की कार्यवाही को पूरा करवाने की मांग की है।
– सहारनपुर से रविश आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *