बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के रहपुरा जागीर गांव स्थित त्रिलोक चंद्र महाविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्रबंधक व विधायक डॉ डीसी वर्मा के साथ साझा किए। शिविर मे सेवक सेविकाओं ने मंदिर परिसर के आसपास केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। मतदान जागरूकता अभियान का जन प्रचार किया। इसके साथ ही सेवक सेविकाओं को पुरानी रबर फैक्ट्री का अवलोकन कराया गया। विकसित भारत मे युवाओं की भागीदारी को साझा की। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर डॉ प्रियांशी, प्राचार्य डॉ गजेंद्र सिंह, प्रिंसिपल प्रेरणा चौहान, रंजीत सिंह, सोनी दीक्षित, अनीता जोशी, भगत सिंह पटेल, कविता मौर्य, सृष्टि पांडे, मनीष पांडे, दीपक पांडे, विशाल दिवाकर आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव