बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य प्रोफेसर सुषमा गौंडियाल को उनके आवास पर पहुंचकर बुके देकर सम्मानित किया। इस अबसर पर अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा हम लोगों को बहुत खुशी हुई है कि आपको सदस्य बनाया गया है। सचिव सुनील कुमार ने भी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अबसर पर कर्मचारियों को मिष्ठान्न भी खिलाई। इस मौके पर हरीश मौर्य, रामू, गंगा प्रसाद, धर्मेंद्र, तेजपाल, ओमप्रकाश यादव, पूरनलाल मसीह, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव