राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर/राजस्थान- जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित एवं जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद द्वारा भगवान महावीर टॉउन हॉल से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ सोमवार, 15 जनवरी को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित एवं जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद द्वारा वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित माह के दौरान नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

परिवहन निरिक्षक बगता राम चौधरी ने बताया कि मुख्यालय पर स्थित विधालयों और कालेजों में पढ़ने वाले बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस दौरान सड़क सुरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए लापरवाही एवं तेज गति से वाहन संचालन, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, छत पर सवारी, भार वाहनों में सवारी, बिना परमिट, बिना रिफ्लेक्टिव टेप, अवैध वाहन संचालन पर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सघंन कार्यवाही की जावेगी।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रसिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता अमृतलाल देवपाल, परिवहन निरीक्षक बगताराम व भूपेन्द्रसिंह, प्रभारी यातायात पुलिस एवं वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस सीएसआर टीम से राहुल शर्मा, राहुल प्रशान्तसिंह, राम्या नायर, निशान्त गौड़, हार्दिक दर्जी तथा नवरचना टीम से रैखाराम व मांगूसिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *