Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण परख मे शामिल हुए 154 विद्यालयों के 3993 छात्र, अघिकारियों ने परीक्षा केंद्रों को देखा

बरेली। बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित किया गया। सर्वेक्षण मे शुचिता, तटस्थता तथा सटीकता को शिक्षा विभाग की विभिन्न टीमों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर के प्रशिक्षुओं ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप मे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सर्वेक्षण को सकुशल संपन्न कराया। जिला बरेली मे कक्षा तीन के 49 विद्यालयों के 1208 छात्र, कक्षा छह के 49 विद्यालयों के 1221 छात्र और कक्षा नौ के 56 विद्यालयों के 1564 छात्रों का आंकलन किया गया। इस सर्वेक्षण में सीबीएसई विद्यालयों के 150 अध्यापकों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह आकलन पूरे प्रदेश की शैक्षिक स्थिति को स्पष्ट करेगा। परीक्षा केंद्रों की सूची का निर्धारण एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा किया गया। गौरतलब है कि उक्त सर्वेक्षण के सकुशल आयोजन को पिछले दिनों संयुक्त निदेशक एससीईआरटी पवन सचान ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में मंडलीय बैठक के दौरान मंडल के समस्त जनपदों के शिक्षा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए थे। परीक्षा के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य कल्पना सिंह, डीआईओएस देवकी सिंह, एडी बेसिक बरेली मंडल अजीत कुमार, बीएसए संजय सिंह, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार, डाइट के विभिन्न विकास क्षेत्र के मैंटर डाइट प्रवक्ताओं द्वारा द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने तथा परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं के तुरंत समाधान को डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह कंट्रोल रूम की प्रभारी रही। कंट्रोल रूम मे डायट के कार्यालय स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *