बरेली। जनपद मे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में आए अतिथियों के समक्ष इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के लिए देश के कई राज्यों से खिलाड़ी यहां आए हैं। मंगलवार को यह खिलाड़ी अभ्यास सत्र मे पसीना बहाते नजर आए। खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए एफआर इस्लामिया समेत आसपास के अन्य कोर्ट में इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर भी मंगलवार को एक कोर्ट अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता मे कुल 68 टीमों को प्रतिभाग करना है। खिलाड़ियों के आने का क्रम देर रात तक जारी रहा। बुधवार की सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डीएम रविंद्र कुमार व सीडीओ जग प्रवेश रहे। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीमों के लिए विशेष रूप से बनवाई गई 60 इंच की ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 व तीसरे स्थान वाली टीम को 47 इंच की ट्रॉफी मिलेगी। विशेष रूप से डिजाइन किए गए मेडल भी विजेता टीम को मिलेंगे। स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक का भार 220 ग्राम रखा गया है। इसके एक ओर खेल से ख्याति का स्लोगन भी लिखवाया गया है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेले और जिस उद्देश्य से आप यहां आये है। उसे पूरा करते हुये अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विभिन्न राज्यों से आये प्रतियोगियों का स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी टीम भावना व खेल भावना के साथ खेले। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को खेल संबंधी किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली देवकी सिंह, अब्जर्वर एम नागर्रिथम तेलंगाना, एसजीएफआई, टैक्निकल अब्जर्वर राजेश शर्मा सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी, कोच व खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, निदेशक पद्मावती स्कूल पारुष अरोड़ा, निदेशक अल्मा मातेर स्कूल कैप्टन राजीव ढींगरा ने भी अपना सहयोग दिया।।
बरेली से कपिल यादव