बरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत मे आपसी सुलह से एक दिन मे 181462 मामलों का निपटारा हुआ। इसमें 30,730555 रुपये के आदेश भी पारित हुए। 223 दंपतियों का विवाद खत्म कराकर उन्हें साथ भेजा गया। एक्सीडेंट क्लेम में 1.81 करोड़ की क्षतिपूर्ति तय की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित प्रज्ज्वलित व कर किया। नोडल अफसर एवं अपर जिला जज रामानंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 181462 मामलों का निस्तारण हुआ। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मोहम्मद अशरफ अंसारी ने 64, अपर प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने 50, न्यायाधीश छाया नैन ने 45 और न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी 64 केसों का निपटारा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज उमाशंकर कहार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक केसों के निपटारे के लिए 20 पीठ गठित की गई थीं। जिन्होंने सभी बैंको के ऋण संबंधित 1 हजार 511 केसों का निपटारा कर 10 करोड़ 74 लाख 56 हजार ऋण की वसूली की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारागार प्रथम के बंदियों द्वारा तैयार हस्तशिल्प वस्तुओं और केंद्रीय कारागार द्वितीय के बंदियों द्वारा तैयार औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाकर विक्रय भी किया गया।।
बरेली से कपिल यादव
