राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

बरेली – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 9 सितंबर 2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचालन अपर जिला जज निर्दोष कुमार ने किया। अपर जिला जज द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए, तथा सभी अधिकारियों को सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया।अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्दोष कुमार ने बताया कि सभी विभागों से आये अधिकारियों से लोकअदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र करी, साथ ही जिन नोटिस का तामिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा सकता है उनके तामिले के लिये यातायात पुलिस को निर्देश जारी किये गए। बैठक में एसीएम नैहने राम, बिजली विभाग से पंकज कुमार भारती, एआरटीओ मोहम्मद आरिफ खान, सहायक चकबंदी अधिकारी पुनीत शर्मा, कैनाल न्यायालय से विपिन कुमार, बीडीए से महेंद्र पाल सिंह,अनिल कुमार, लेबर कोर्ट से श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी,रूपकिशोर, नगर निगम से मुर्तजा, बीएसएनल से अमित कुमार मौर्य, यातायात उप निरीक्षक कमलेश ठाकुर उपस्थित रहे।

6 सितंबर से 8 सितंबर तक लग रही है विशेष लोक अदालत

अपर जिला जज सचिव निर्दोष कुमार ने बताया कि जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व तीन दिवस की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लघु आपराधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। सभी न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए वादों का चयन किया गया है जिनका सफल निस्तारण किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली सचिव द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराएं।राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैं और आम जनता को लोक अदालत के लाभ बता रहे हैं।पैरालीगल वालंटियर शुभम राय ने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर पुष्पेंद्र यादव, पूजा सिंह, रजत कुमार, ज्वाला देव अग्रवाल सुधीर उपाध्याय, सत्यपाल सिंह द्वारा शहर में अलग-अलग स्थान पर कैनोपी लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लाभ बताए और पंपलेट बांटकर उनको लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए जागरूक किया।

बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *