बरेली- राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी इंडिया के प्रदेश सचिव नदीम इकबाल प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के कार्य की प्रशंसा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कुतुबखाना पुल का उद्घाटन किया बरेली की जनता काे उपहार दिया बरेली में सड़कों पर लोगों को जाम से बड़ी निजा़त मिलेगी सबका साथ-साथ का विकास सबका विश्वास भारतीय जनता पार्टी जो कहा वह किया यूपी के अंदर अपराधियों काे सरकार का डर है बिना भेदभाव अपराधियों पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई यूपी के जनता विकास उन्नति की और बढ़ रही है लोगों को रोजगार मिल रहा है प्रधानमंत्री द्वारा दी गई योजनाओं का जनता भरपूर लाभ उठा रही है प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से जनता भरपूर लाभ ले रही है देश विकास और उन्नति की तरफ बड़ रहा है नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है इससे देश में रह रही किसी व्यक्ति को कोई भी नागरिकता नहीं जाएगी देश मे रहने वाले कुछ लोगों द्वारा झूठा भ्रम फैलाकर मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज को भड़़काने का काम किया जा रहा है मेरा इसे निवेदन है इन लोगों की बातों में ना आये आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने इंटरव्यू में कहा के मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज देश का अंक है बिना अल्पसंख्यक समाज के भारत की कल्पना करना बेकार है सांसद संतोष गंगवार के द्वारा बरेली 8 साल के कार्यकाल बरेली में विकास हुआ है सरकार द्वारा अगर सांसद संतोष गंगवार को टिकट मिलता है 2025 लोकसभा में जीत कर बरेली का विकास करेंगे राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी इंडिया का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथी पार्टी चुनाव लड़ेगी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे बड़े मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ मिला है आज महिला समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है देश विकास उन्नति की और बड़़ रहा है।
– बरेली से तकी रज़ा