*विवेकानंद प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे-अनिल राय
बांसगांव/कौड़ीराम- अपनी तेजस्वी वाणी के जरिए पुरे विश्व में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का डंका बजाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती द स्टडी पॉइंट संस्था ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप कस्बा कौड़ीराम में मनाई ।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित युवाओं ने नमन किया,शिक्षक सत्य चरण लक्क़ी व अनिल राय ने इस अवसर पर बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे वे केवल संत ही नही,एक महान देश भक्त विचारक लेखक व मानव प्रेमी भी थे वे भारतीय संस्कृति के सुगन्ध को विदेशों मे विखेर कर योग राज योग तथा ज्ञान योग जैसे ग्रन्थों की रचना करके युवा जगत को नयी राह दिखाए जिसका प्रभाव जनमानस पर युगों युगों तक छाया रहेगा।
उक्त अवसर पर सूरज गौंड व अनिल के साथ इरफ़ान, हर्ष राय,अनिल,रवि,आशीष मौर्या आदि पचासों युवा मौजूद रहे