राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को निकाली साइकिल यात्रा

मीरगंज, बरेली। राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने रविवार को युवाओं को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने को साइकिल यात्रा डाकखाना चौराहे से यात्रा शुरू की। प्रसिद्ध शायर अकील नोमानी, चिकित्सक डॉ. महेश पाल सिंह एवं शिक्षक दीपू चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के जिला प्रभारी व कवि गोपाल पाठक ने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण के साथ सेहत की भी रक्षा होती है। जिला संगठन मंत्री विशाल गंगवार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जीवन में एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प ले। साइिकल यात्रा दियोसास, परौरा, हुरहुरी, गुलड़िया, पहुंचा बुजुर्ग से होती हुई दिवना में संपन्न हुई। साइकिल यात्रियों ने रास्ते में पौधरोपण भी किया। साइकिल यात्रा में जोगी पटेल, सुनीत कुर्मी , संजय कुमार, गोविंद यादव, रानू चौधरी, विशाल श्रीवास्तव, हितेश गंगवार, मुनीश गंगवार, महीपाल गंगवार, राहुल दिवाकर आदि शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *