झारखंड/ चतरा – जिला के पुराना जिला परिषद के बैठक सभागार में राष्ट्रीय मानवाअधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा संगठन की बैठक की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह,राष्ट्रीय महासचिव शशि शर्मा,राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी झारखंड,प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे । मुख्य अतिथियों को जिला पदाधिकारियों द्वारा बुके और माला पहना कर सम्मानित किया गया । बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, संचालन दीपक कुमार शर्मा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से जिला में संगठन के बिस्तार पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह और राष्ट्रीय महासचिव शशि शर्मा ने मानवाधिकार के कार्य और दायित्वों के बारे में मौजूद नवनियुक्त संगठन के सदस्यों को बिस्तार से जानकारी दी ।साथ हीं कहा कि यह संगठन गरीब लाचार लोगों के हित के लिए कार्य करती है ।जिन्हें न्याय नहीं मिल रही है उन्हें संगठन द्वारा न्याय दिलाने की कार्य निःशुल्क किया जाता है ।बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय कुमार सुमन को माला पहना कर स्वागत किया गया ।साथ हीं नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर जिला प्रवक्ता मोकिम अंसारी,जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ,जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता ,लोकनाथ महतो ,संजू कुमार ,सुभाष सिंह,अमरेश कुमार सिंह,श्रीनिवास शर्मा,रमेश कुमार सिंह,बीरेंद्र कुमार महतो,आदि लोग मौजूद थे ।
-गढ़वा/झारखंड से मुकेश कुमार मेहता