बरेली। कोरोना महामारी मे कोविड अस्पताल बने एसआरएमएस मे इलाज नही मिलने की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीएम और सीएमओ को तलब किया है। कोरोना संक्रमित मरीज के पिता ने आयोग मे शिकायत कर आरोप लगाया है कि कोविड अस्पताल मे मरीज को इलाज नही मिला। वहां के स्टाफ का बर्ताव खराब था। मरीज को खाना तक नही मिल रहा था। इस मामले में एसआरएमएस से भी जवाब मांगा गया है। बहेड़ी के रहने वाले सीताराम ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे शिकायत की है। उनका आरोप है कि दो साल पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो उनका बेटा सुरेश कुमार संक्रमित हो गया था। उसे एसआरएमएस में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि उसे सही इलाज और भोजन नही मिला था। सीताराम ने पहले स्थानीय प्रशासन और सीएमओ कार्यालय मे शिकायत की थी। उसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसका शिकायती पत्र दिया था। आयोग ने इस प्रकरण मे डीएम और सीएमओ को 13 मई को तलब किया है। सीएमओ के निर्देश पर एपिडेमियोलाजिस्ट डा. मीसम अब्बास ने एसआरएमएस से इस प्रकरण में अपना जवाब देने को कहा था। वहां के प्रिंसिपल डा. आरपी सिंह ने जवाब दे दिया है। डा. मीसम ने बताया कि एसआरएमएस ने आरोप को गलत बताया है और कहा है कि सभी मरीजों का इलाज और सेवा पूरी ईमानदारी से किया गया। कोरोना काल मे अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमित हुए लेकिन मरीजो की देखभाल में किसी प्रकार का समझौता नही किया गया।।
बरेली से कपिल यादव