राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

*एडीएम बिश्नोई ने कहा- लोकतंत्र की सफलता में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता जरूरी

राजस्थान-पाली| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर दिनेश चंद जैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें वोटर आईडी प्रदान किए गए। साथ ही विधानसभा चुनाव एवं अन्य निर्वाचन कार्य में बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकों, बीएलओ आदि का सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम भागीरथ बिश्नोई ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां की लोकतांत्रिक परम्पराएं दुनिया में मिसाल है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता इस बात में निहित है कि सरकारों के गठन के लिए होने वाले प्रत्येक चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। यह हर्ष का विषय है कि हमारा मतदान प्रतिशत लगातार बढता जा रहा है, फिर भी हमें कोशिश करनी चाहिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तथा प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग लगातार इस दिशा में प्रयत्नरत रहता है कि मतदाता की प्रक्रिया सरल, सुगम व पारदर्शी हो तथा लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
एडीएम (सीलिंग) नाथूसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता सूची में शामिल होने के पात्र युवा, महिला एवं दिव्यांग व्यक्तियों को फोकस कर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जिले में चलाया गया है, जिसमें हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो पात्र होते हुए मतदाता सूची में आने से वंचित है, उसे अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार ही नहीं दायित्व भी है कि हम प्रत्येक चुनाव में अपने मतधिकार का उपयोग करें। सीईओ हरिराम मीणा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र, चुनाव व मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरुकता ही इस आयोजन का उद्देश्य है। पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने इस दायित्व को समझना चाहिए और आवश्यक तौर पर मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान सभी उपस्थितों ने मतदान जागरुकता शपथ भी ली। इस दौरान एसीईओ उदयभानु चारण, यूआईटी सचिव इन्दाराम मेघवंशी, कमिश्नर आशुतोष आचार्य, पीआरओ कुमार अजय, आरटीओ जेपी बैरवा, एसीपी राजेश चैधरी, पशुपालन के संयुक्त निदेशक डाॅ सीडी गौतम, दुर्गाशंकर, विशनमल भंडारी, विक्रम सिंह परिहार, अखिल अग्रवाल सहित जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक मौजूद थे। समारोह के दौरान मतदाताओं की जानकारी के लिए ईवीएम व वीपीपेट का प्रदर्शन किया गया। संचालन डीईओ माध्यमिक विनोद कुमार शर्मा ने किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान
इस दौरान निर्वाचन गतिविधियों में बेहतर कार्य के लिए लेखाधिकारी विरमाराम, सहायक लेखाधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता, टीआरए गुरुदीन प्रजापत, सतीश कुमार शर्मा, राजेश कुमार मेवाड़ा, घीसूलाल दवे, हेमंत कुमावत, राजेश कुमार सैन, सुरेश व्यास, भवानीसिंह भाटी, संतोष कुमार, नितिन चैधरी सहित 74 अधिकारियों, कार्मिकों, बीएलओ आदि को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने निशा सोनी, अमित वैष्णव, प्रवीण, प्रियंका कुमावत, नीतू, गरिमा पालीवाल, अरूण कुमार आदि युवा मतदाताओं को वोटर आई, प्रशस्ति पत्र देकर व बैज लगाकर सम्मानित किया।

मतदाताओं को दी गई जानकारी
पाली एसडीएम रोहिताश्व तोमर ने बताया कि समारोह के दौरान ईवीएम वीवीपेट फिल्म का प्रदर्शन करने के साथ ही निर्वाचन से संबधित प्रपत्र छह, सात, आठ के संबध में समुचित जानकारी प्रदान करते हुए अपंजीकृत मतदाताओ को पंजीकरण प्रक्रिया समझाई गई। इसके अलावा मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद भी निरंतर अद्यतन की अवधि में पंजीयन जारी रहने तथा एपिक नंबर या अन्य विशिष्टियों से मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया के बारे में समुचित जानकारी दी गई। अपंजीकृत व्यक्तियों एवं नव युवाओं से मौके पर ही फार्म भरवाए गए। जिला स्तरीय सम्मान समारोह के अलावा सभी उपखंड मुख्यालयों एवं जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इससे पूर्व एडीएम भागीरथ बिश्नोई ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, एडीएम सीलिंग नाथुसिंह राठौड़, एसीईओ उदयभानु चारण, ओएस कमल किशोर शर्मा, अखिल अग्रवाल सहित अधिकार, कर्मचारी मौजूद रहे।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *