बरेली। सिद्धार्थ ग्रुप ने संजयनगर स्थित अपने सेंटर पर समिति की अध्यक्ष शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि लड़कियों की आवाज बुलंद करने के लिए मनाया जाता है ताकि हर घर यह आवाज पहुंच सके कि बेटी कुदरत का एक उपहार है और इनको सम्मान देना चाहिए। बालिकाओं को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है लेकिन कुछ लोगों की रूढ़ीबादी सोच के चलते एक लड़की के जन्म को बुरा माना जाता है। जिस कारण लाखों बच्चियां भ्रूणहत्या की बलि चढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अब चारों तरफ शिक्षा के फैलने से समाज मे जागरूकता आई है और लोग अब इस बात से अवगत हो रहे है की बेटा और बेटी दोनों ही परिवार, समाज एवं देश की तरक्की के लिए जरूरी है। इसके अलावा भारत सरकार भी बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रही है। सेंटर मैनेजर धीरज चौहान ने सभी छात्र छात्रों को आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी। सेंटर की ट्रेनर महिमा देवल, अजय राठौर, जसमीत कौर, रुचि, अनुष्का, आराध्या, अपराजिता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव