गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के दो ग्राम प्रधानों को मंगलवार को जबलपुर के मंडला में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। भारत सरकार द्वारा गाजीपुर के मेदनीपुर ग्राम प्रधान और रेवतीपुर ग्राम प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह एवं रामपुर के ग्राम प्रधान राकेश राय को इस राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद गाजीपुर पहुचे इन दोनों ग्राम प्रधानों का सिटी रेलवे स्टेशन पर भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, पीजी कालेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी, गिरिश सिंह, मिंकू सिंह, कमलेश यादव,श्यामजी सिंह, सपा के छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह लालू समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सिटी स्टेशन से दोनों प्रधानों का काफिला अपने अपने गांवों की ओर रवाना हो गया। आपको बता दें कि इस पुरस्कार के लिए प्रदेश के30 और गाजीपुर से दो ग्राम सभाएं चयनित की गई थी।
प्रदीप दुबे
