‘उड़ान’ शैक्षिक सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था द्वारा कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं पुरस्कृत किए गए विद्यार्थी
बरेली। बी.एस.ए बरेली, संजय सिंह, बी.ई. ओ. फरीदपुर, तौसीफ अहमद के निर्देशन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया। मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खेलों के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया जिसमें अंशु, अभिमान, प्रज्ञन्य शर्मा, शौर्य प्रताप सिंह को क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं भंडारक बनाया गया है। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि ‘उड़ान’ शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा समिति द्वारा विद्यालय में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। खेलों का महत्व एवं हमारे जीवन में प्रभाव विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञन्य, व भाषण प्रतियोगिता में अभिमान, रुद्राक्षी, शौर्य प्रताप ने बाजी मारी। दौड़ प्रतियोगिता में सत्य प्रकाश,शतरंज प्रतियोगिता में अभिमान उपाध्याय, लंबी कूद में वंश राजपूत, शौर्य और अंशु यादव अरविल, अर्चना, रिया, ऋषभ, सोनाली, सौम्या आदि ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऊंची कूद में शांतुल्य व खुशबू प्रथम स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. अमित शर्मा, लोचन सिंह, राहुल जैन, प्रीती, एसएमसी अध्यक्ष और उड़ान समिति के कार्यकर्ता हेमेंद्र सिंह रहे।