राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी खोज अभियान की शुरुआत

बरुआसागर (झांसी)नगर के मुहल्ला निगोनखेरा में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी खोज अभियान की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने स्वास्थ्य टीम को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर खांसी के मरीजों की जानकारी एकत्रित करेगी।स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वरिष्ठ पर्यवेक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जिन व्यक्तियों को 2 सप्ताह से खांसी आ रही हो ,भूख न लगती हो ,वजन कम हो रहा हो ,शाम के समय बुखार आता हो ,ऐसे लोगो की स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच करवाकर निशुल्क दवा भी प्रदान की जाएगी।लैब टेक्नीशियन रितुराज जैन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच और दवाईयां निशुल्क प्रदान की जाती हैं।अभियान की शुरुआत में डॉ रोहित भटनागर ,उषा भटनागर,सुनीता सक्सेना ,अहिल्या आशा,चंद्रवती आशा,केसर आशा,कमला आशा,सरोज आशा और अन्य नागरिक उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *