राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में बुलंदी पर वंदना शर्मा

बुलंदशहर- इंस्पायर मानक योजना अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11वी राष्ट्रीय इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी में बुलंदशहर के बी के पब्लिक स्कूल जहांगीराबाद की छात्रा वंदना शर्मा का मॉडल देश में सुर्खियां बटोर रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा से दिव्यांश जैन ,बुलंदशहर से वंदना शर्मा गौतम बुद्ध नगर से अनय द्विवेदी ,गाजियाबाद से आदित्य राज चोपड़ा ,लखनऊ से वैष्णवी तिवारी ,मिर्जापुर से अभिरूप वर्मा कुल 6 मॉडल प्रोजेक्ट सम्मिलित हैं जिनका उच्च स्तरीय इंस्पायर विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है । प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय विज्ञान सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने किया । बाल वैज्ञानिक छात्रा वंदना शर्मा ने बताया कि जहांगीराबाद के गांव खालौर में उसके पिता खेती करते हैं ,वहां उसकी नजर तालाबों में शैवाल पर पड़ी और शैवाल से जैवभौतिकी क्रिया द्वारा बिजली बनाने का विचार आया। इस विचार को विद्यालय द्वारा नामांकन पंजीकृत करने पर रुपए 10000 की धनराशि राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार से ऑनलाइन डीबीटी माध्यम द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्राप्त हुई और बनाया गया विज्ञान मॉडल जनपद तथा राज्य स्तर पर चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा ।राष्ट्रीय विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि इंस्पायर मानक योजना में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन पंजीकृत करते हैं ।राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण और माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु इंस्पायर मानक अवार्ड योजना संचालित है।विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन विद्यार्थियों के नवाचारी विचारों का पंजीकरण कर नामांकन किया जाता है जिसके चयन होने पर वैज्ञानिक प्रोत्साहन के रूप में रुपए 10000 ऑनलाइन खाता में प्राप्त होते हैं । इस धनराशि का उपयोग विज्ञान मॉडल बनाने में किया जाता है जिसकी प्रदर्शनी जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होती है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नवाचारी मेला और जापान शैक्षिक भ्रमण हेतु अवसर मिलता है । इस योजना में वर्ष 2024 के नामांकन हेतु अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है ।विज्ञान प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बाल वैज्ञानिकों को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह पुरस्कृत करेंगे ।विज्ञान वीर छात्रा वंदना शर्मा की सफलता पर प्रभारी मंत्री बुलंदशहर डॉ अरुण कुमार, जिलाधिकारी सी पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना,जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल , राष्ट्रीय विज्ञान संचारक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ रीता शर्मा, जिला नोडल इंस्पायर मुकेश बाबू, समग्र शिक्षा जिला समन्वयक सह नोडल सचिन बौद्ध, एनसीएससी जिला समन्वयक पूजा जौहरी , अभिप्रेरक जगपाल सिंह, तहसील नोडल रविंद्र सिंह राही,ब्लॉक नोडल रवि कुमार ,वरिष्ठ सहायक विकास शर्मा, मनोज कुमार ने शुभकामनाएं दी।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *