राष्ट्रपति से की रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापस लेने की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने राष्ट्रपति सचिवालय को ऑनलाइन याचिका भेजकर बंद रबड़ फैक्ट्री की करीब 13 सौ एकड़ जमीन वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के कई बड़े विभागों के मंत्रियों को डाक के जरिए पत्र भेजे है। व्यापारी नेता ने रबड़ फैक्ट्री की भूमि वापस लेने के लिए राष्ट्रपति भवन मे याचिका दाखिल की है। पीएमओ और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों के यहां भी फैक्ट्री बन्द होने के बाद लीज पर दी गई। तेरह सौ एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को वापस लेने की गुहार लगाई है। श्रम मंत्रालय और सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय के सचिवों ने भी लेवर कमीशन के माध्यम से भूमि वापस लेने सम्बन्धी प्रकिया की आख्या तलब की है। उधर प्रधानमंत्री लोक शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर जिलाधिकारी बरेली से आख्या तलब की गई है। भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अमित शाह समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के मन्त्रियों से मिलने का समय मांगा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *