राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ने किया खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम

बरेली- नवाबगंज में राजघाट स्थित विशाल परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक लालता प्रसाद गंगवार द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर हजारों क्षेत्रवासियों ने शिरकत की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर एमपी आर्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार राज्य पुरस्कार शिक्षक भगवान दास प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कुमार सहित सभी राजनेता गण उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक समुदाय ने लालता प्रसाद एवं भगवान दास को भव्य कार्यक्रम हेतु पुष्प मालाओं से सम्मानित किया ब्राह्मण महासभा की रश्मि उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया इस अवसर पर दोनों सम्मानित पुरस्कृत शिक्षकों ने अतिथियों को कार्यक्रम संयोजक अशोक गंगवार के साथ स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी नेशनलअवॉर्डी लाल बहादुर गंगवार ने बताया दोनों ही पुरस्कृत शिक्षक कई वर्षों तक जिले एवं प्रदेश में शिक्षक संगठनों के सम्मानित पदों पर रह चुके हैं एवं अपने गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान बनकर एक इतिहास बनाया है और पूरा नवाबगंज क्षेत्र इन दोनों महान शिक्षकों का बहुत सम्मान करता है झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार तथा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने भी इस कार्यक्रम की बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *