वाराणसी-परम्परा के अनुसार मेयर मृदुला जायसवाल ने राष्ट्रपति को वाराणसी शहर की प्रतीकात्मक चाभी सौपी और कहा आज शहर आपके हवाले।
सोमवार को वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया|राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 11.05 बजे एयरपोर्ट पहुंचे एप्रन पर उनके स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया था विमान से उतरने के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने पुष्प गुच्छ भेट कर बढ़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया फिर स्थानीय नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेटकर राष्ट्पति का स्वागत किया स्वागत के बाद राष्ट्रपति 11.15 बजे हेलीकाप्टर से बड़ा लालपुर हेलीपैड के लिए प्रस्थान किए |इस अवसर पर सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद,मेयर मृदुला जायसवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर,राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी विधायक डॉ अवधेश सिंह कमिश्नर,एडीजी,डीएम,एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज,एसडीएम पिंडरा सीओ पिंडरा सुरेंद्र यादव, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा सहित दर्जनों आला अधिकारी मौजूद रहे
सुरक्षा रही चाक चौबंद
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा चाक चौबंद रही रविवार को शाम से ही एयरपोर्ट के बाउंड्री के चारो ओर सिविल पुलिस के जवान तैनात थे एयरपोर्ट परिसर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा से गुजरना पड़ रहा था संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी व सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग कार लगातार चक्रमण कर रही थी।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)पिंडरा बाबतपुर वाराणसी