फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी सबसे जरूरी है, लेकिन जिले में इसी नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन लेने के लिए कार्डधारकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही है।सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन दिया जा रहा है। राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लोगों की कतारें लग रही है। शहर से लेकर देहात की विभिन्न राशन की दुकानों पर सुबह से ही लोगों का ऐसा तांता लगा रहा। जैसे कोई मेला लग गया हो। राशन लेने की होड़ में लोग शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ा रहे हैं, न यहां दूर-दूर खड़े होने के लिए कोई सर्किल बनाया गया है और न ही कोई नोडल अधिकारी तैनात दिखा। आम दिनों की तरह ही यहां भीड़ उमड़ रही है। बस लोग खुद को कोरोना से बचाना के लिए मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। जबकि औरतों ने साड़ी और दुप्पते से ही मुंह ढक रखा था। राशन के दुकानदार ने बताया कि सर्वर भी बहुत धीरे कार्य कर रहा है। लिहाजा एक ग्राहक को राशन देने में अगर पांच मिनट लगते है। सर्वर धीरे चलने की वजह से उन्हें पन्द्रह मिनट तक लग रहे हैं। वहीं दुकानदारों की तरफ से पानी और साबुन की व्यवस्था भी नहीं की गई है। हालत यह हैं कि प्रशासन के निर्देश के बाद भी डीलरों की ओर से दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं करवाई गई है। ऐसा ही हाल फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की राशन की दुकानों का रहा। जहां लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे और न ही मास्क लगाए हुए थे।।
बरेली से कपिल यादव