मझौलिया/बिहार – थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 6 और 7 के उपभोक्ताओं ने फ्री का राशन नही मिलने को लेकर मंगलवार को आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन करने वालो में गीता देवी , रीता देवी , राजिंदर साह , मोबिना खातून , सीमा देवी , शोभा खातून , दीपक साह , महमद
सद्दाम , नजीर मिया , आसमा खातून , फातिमा खातून , रुखसाना खातून , मंसूर मिया , समसुल होदा आदि ने बताया कि जनवितरण दुकानदार रबिन्द्र राम द्वारा अप्रैल माह का फ्री का राशन नही दिया जा रहा है । कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि उनको पैसा वाला भी राशन नही मिला है । उपभोक्ताओं का कहना है कि सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते हम लोगो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा घोषित फ्री का राशन भी हम लोगो को डीलर नही दे रहे है । पूछने पर डीलर द्वारा कहा जा रहा है कि जहाँ जाना है जाओ ,।
मेरा कुछ नही बिगड़ेगा । एक तरफ तो कोविड 19 की मार दूसरी तरफ डीलर की घपलेबाजी उपभोक्ताओं की परेशानी को और बढ़ा दिया है । आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध शिकायत पत्र बनाकर जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को देने का प्रक्रिया शुरू कर दिया है । इधर इस संदर्भ में पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र ठाकुर ने स्पष्ठ कहा कि इस महामारी में और संकट के समय उपभोक्ताओं को राशन नही मिलना गंभीर अपराध है । प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी अविलंब जाँच करते हुए उपभोक्ताओं को राशन दिलाकर डीलर के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए । उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रखड़ आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार का उत्तरदायित्व सराहनीय नही देखा जा रहा है । वही अनुमंडल पदाधिकारी विद्या नाथ पासवान का कहना है कि जांच कराकर उपभोक्ताओं को राशन दिलवाकर डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस बाबत डीलर का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप साजिश के तहत है। राशन वितरण किया जा रहा है उपभोक्ता अपना राशन ले जा रहे हैं जिनका बाकी है वो अपना राशन ले जा सकते हैं। इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दोषी पाए जाने पर उक्त दुकानदार के प्रति कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
समाचार प्रस्तुत किए जाने तक प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार और सी डी पी ओ मनीषा रानी द्वारा उपभोक्ताओं से पूछताछ जारी है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट