*उपभोक्ताओं ने की डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग
बिहार/मझौलिया- गुरुवार को उपभोक्ताओं की शिकायत पर मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के महनवा रमपुरवा पंचायत के जनवितरण दुकानदार रीना देवी की दुकान की जाँच करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना था कि जनवितरण दुकानदार रीना देवी द्वारा माह मार्च का राशन नही दिया गया है । कुछ का कहना था कि डीलर द्वारा यूनिट के अनुसार राशन नही दिया जाता है । और घटतौली भी किया जाता है । कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर के पति हरेंद्र ठाकुर द्वारा राशन वितरण करते समय मनमानी की जाती है । और बार बार बुलाकर परेशान किया जाता है । जाँच करने गए बीडीओ ने डीलर का उठाव पंजी ,वितरण पंजी , तथा स्टॉक पंजी का गहन निरीक्षण किया गया । उपभोक्ताओं के समक्ष बीडीओ ने स्पष्ठ कहा कि जांच के दौरान अगर डीलर दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।इधर उपभोक्ता भी उक्त डीलर से राशन लेने के बजाय उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग कर रहे थे । इस संदर्भ में डीलर रीना देवी का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर उनको परेशान किया जा रहा है । हमारे द्वारा समय से राशन वितरण किया जा रहा है । पंचायत के मुखिया रामलखन ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर मैंने स्वयं जांच किया तो पाया कि उपभोक्ताओं की शिकायत सही है । वही उपमुखिया हसमत अली ने भी कहा कि डीलर द्वारा मार्च माह का राशन उपभोक्ताओं को नही दिया है । विदित हो कि डीलर द्वारा आपने हाथ के अंगूठा से पॉश मशीन से उपभोक्ताओं की पर्ची निकाल ली गई हैं और लगभग 48 उपभोक्ताओं का राशन गबन कर लिया गया हैं ।आक्रोशित उपभोक्ताओं में रोबिन साह ,बीरेंद्र भगत, कुंदन ठाकुर , राहुल यादव , प्रयाग महतो , श्याम सहनी , गुडू यादव , सशि महतो, रामजश ठाकुर , छतर ठाकुर आदि मुख्य है । मौके पर सरपंच हारुन अंसारी, समिति सदस्य दशरथ राम भी मौजूद थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट