राशन के बहाने वोट की जुगाड़, मुफ्त राशन के बदले वोट की अपील: पूर्व मंत्री बोले- चुप्पे से वोट डाल दियो अम्मा

आगरा- यूपी सरकार द्वारा मार्च माह तक मुफ्त राशन और तेल आदि का वितरण करने के दौरान जनप्रतिनिधि जनता को राशन के बदले वोट देने की गुहार लगा रहे हैं। देहात क्षेत्र में जनप्रतिनिधि पूरे दिन राशन की दुकानों पर घूम रहे हैं। बाह तहसील में पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह द्वारा स्थानीय ब्रज भाषा मे राशन मिलने पर वोट देने का वीडियो जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत यूपी में मार्च तक अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ रिफाइंड, चना, नमक और दाल का भी वितरण किया जा रहा है। जनप्रातिनिधि इस योजना के जरिये गरीब परिवारों के वोटों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं।

राजा अरिदमन का चर्चा में आया वीडियो
बता दें कि बाह तहसील से विधायक पति राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने राशन वितरण के बैगों पर अपनी व विधायक रानी पक्षालिका सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगवाई हैं। राजा अरिदमन सिंह द्वारा मुफ्त राशन के लाभार्थियों को राशन देते समय भाजपा को वोट देने का वीडियो सामने आया है। राजा अरिदमन लाभार्थी महिलाओं को राशन के साथ रिफाइंड, चना, दाल और नमक भी मिलने की बात कहते हुए स्थानीय भाषा में कह रहे हैं की जब राशन मिल रो है तो बोट भी जाहिं दियो, पति या बेटा अगर काहुँ और देबे को कहैं तो चुप्पे से यहीं डाल दियो, उनन ने कछु न बताइयो। लोगों में वोट मांगने के इस तरीके की काफी चर्चा हो रही है।
पैकिंग के चलते नहीं मिल पा रहा राशन

राशन कोटेदार नवीन के अनुसार अभी राशन के पैकेटों की पैकिंग नहीं हो पाई थी, इस कारण राशन नहीं मिल पाया है। कई दुकानों में सोमवार से मंगलवार तक राशन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *