पूँछ/ झाँसी – जाँच में पाई गई अनिमियत्ताय पूँछ क्षेत्र के ग्राम सेसा में आज पूर्ति निरीक्षक मोंठ उमेश शुक्ल व् मुकेश नामदेव द्वारा सरकारी राशन की दुकान का निरिक्षण किया गया जिसमे शासन से नियुक्त महिला कोटेदार निकेता राशन के वितरण के समय गायब पाई गई जबकि सरकारी राशन का वितरण कोटेदार के परिजन बाटते हुए पाये गए ग्राम के अन्य लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि नियुक्त कोटेदार सिर्फ उठान करने के लिए आता है बताते चले की ग्राम के अशोक ने दिनांक 11 जून को उपजिलाअधिकारी मोंठ व् मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत करते हुए बताया था कि उसके राशन कार्ड में कुल 07 यूनिट हे जिनमे से दो माह से कोटेदार उसे मात्र 5 यूनिट का राशन देता जिसके बदले वह 90 रूपये बसूल करता था वही ग्राम के अन्य सरकारी राशन दुकान के उपभोक्ताओ ने बताया कि प्रत्येक कार्ड धारक से राशन के भाव से अतिरिक्त रूपये बसूलता हे जाँच कर्ता ने शिकायत कर्ता को बुला कर दो माह का राशन दिलवाया जबकि राशन की दुकान पर बाहर केबल एक ही सूची लगी मिली जबकि खाद्य सुरक्षा सूची गायब थी वही रेट सूची पर कोई भी रेट अंकित नहीं था बताते चले की पूँछ क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों की हालत खस्ता वनी हुई है जिन पर यदा कदा ही कार्यवाही देखने को मिलती है।
-दया शंकर साहू
राशन की दुकान के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं
