बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना महामारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दी गई। योजना के तहत केंद्र सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ से वंचित गरीबों को योजना का लाभ मिलेगा। उसके लिए सरकार के निर्देश के बाद तेजी से काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर फतेहगंज पश्चिमी के कई गरीब परिवार का नाम राशन कार्ड की सूची से काटा जा रहा है। उससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले ग्रामीण चिंतित है। कस्वे मे तमाम उन लोगो के राशन कार्ड बने हुए है जोकि कार दुकानों एवं खेती की जमीन के मालिक है। वह राशन कार्ड के पात्र नहीं है फिर भी ऐसे लोगों के राशन कार्ड से कभी नाम नहीं काटे जाते हैं। खाद रसद विभाग उन गरीब मजदूरों के राशन कार्ड काटता है। ऐसा ही एक मामला कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में सामने आया है। कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 11 के अनीस अहमद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जल का राशन कार्ड सूची से नाम काटा गया है। अब उनको यह भी पता नही लग पा रहा है कि किस कारण उनका राशन कार्ड को काटा गया है। अनीस अहमद ने बताया कि बह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है। सूची से राशन कार्ड काट दिया गया है जिस कारण इस महीने का राशन भी नहीं मिल सका। तहसील व नगर पंचायत के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई यह बताने को तैयार ही नही है कि राशन कार्ड क्यों काट दिया गया जबकि यहां तमाम अमीरों के राशन कार्ड बने हुए है। बह कभी नहीं काटे जाते सिर्फ गरीब मजदूर के राशन कार्ड काट दिये जाते है।।
बरेली से कपिल यादव