राशन कम देने का विरोध करने पर कोटेदार के भाई ने लाभार्थी को पीटा

कौशाम्बी- करारी कोतवाली के लहना गांव में एक गरीब को कम राशन देने का विरोध करना महंगा पड़ गया है जब कोटेदार द्वारा 5 किलो कम राशन देने का लाभार्थी ने विरोध किया तो कोटेदार के भाई ने लाभार्थी को गाली गलौच किया और पिटाई कर दिया। आरोप है कि कोटेदार द्वारा अक्सर घटतौली व अंगूठा लगवाकर राशन नही दिया जाता है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की है।

करारी कोतवाली के लहना गांव की हसीना बानो पत्नी मकसूद गरीब है। वह किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं । हसीना बानो अपने पति मकसूद के साथ बृहस्पतिवार को गांव के ही नथन पासी पुत्र हरिश्चंद्र कोटेदार के यहां राशन लेने गए थे। जहां कोटेदार द्वारा 5 किलो कम राशन दिया गया। जब हसीना ने इसका विरोध किया तो कोटेदार का भाई अनिल कुमार ने उसको व उसके पति को गाली गलौच कर उसके पति को मार पीट दिया। हसीना ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि जो मार पीट किया उसको कोटा से कोई मतलब भी नही है उसके बावजूद भी गाली गलौच कर मार पीट किया है। हसीना ने लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्यवाई करने की मांग किया। वहीं देखा जाए तो कोटेदार अक्सर घटतौली व कम राशन देने और अंगूठा लगवाकर राशन न देने जैसी शिकायत होती रहती हैं। कई बार अधिकारी मौके से जांच करने भी आये जहां कोटेदार दोषी पाया गया। सम्बंधित अधिकारियों ने कोटा का सारा सामान भी उठा ले गए थे। लेकिन कोटदार के मोटी रकम के चलते फिर कोटा चलाने लगा है। सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण ने कहा कि गांव के लोग शिकायती पत्र दें कोटा निरस्त कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *