सम्भल- मंगलवार को सघर्ष समिति कार्यकर्ता मोज़्ज़म खां के आवास पर सम्पन्न बैठक में राशन कार्ड व आधार कार्ड की वजह से हो रही लोगो की दिक्कतों पर मंथन किया गया और निर्णय लिया गया कि इस समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को समिति एक ज्ञापन मुशीर खाँ तरीन के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगी! इसके अलावा नगर में मच्छरों की दवा व सेनेटाइजर न होने को लेकर भी बैठक में रोष देखने को मिला! इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता सुल्तान कलीम खाँ, व संचालन मास्टर सफदर अल्वीने किया! जबकि सय्यद असलम, डॉ नाज़िम, मोज़ज़्म खाँ, नवाब साद आदिल, हाजी हबीब,कमाण्डर अली, असद अब्दुल्ला, मुशाहिद शेख,महावीर सिंह,शाने आलम,मौ.जुबैर,कमर खाँ, कैलाश यादव, मौ. दानिश, रफीक खाँ, जगराम सिंह, दानिश खाँ, एस.डी.अली आदि समिति कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली