मौदहा (हमीरपुर)- विजयादशमी के पर्व पर नगर के तीन स्थानों पर रावण दहन का आयोजन संपन्न होगा। समय रहते रावण का पुतला बनाने को लेकर कारीगर दिन रात एक किए हुए हैं वही प्रशासन ने भी उक्त आयोजन कराने के लिए अपनी कमर कस ली है।
अवगत हो कि विजयादशमी के पर्व पर नगर के कुम्हरोड़ा मोहल्ले, नेशनल रोड व मराठी पुरा में अलग-अलग रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होता है। कुम्हरोड़ा स्थित की नवयुवक कमेटी ने रावण दहन के मैदान की सफाई आदि करवा रावण के पुतले का निर्माण शुरू करा दिया है जिसमें कारीगर मनीराम प्रजापति तथा रामविशाल उर्फ लल्लू रावण के पुतले को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं इसके अलावा नगर के नेशनल रोड व मराठी पुरा में भी बुधवार को रावण दहन का आयोजन संपन्न होगा। इस दौरान भगवान श्री राम सीता, लक्ष्मण व हनुमान आदि अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियों के नगर भ्रमण के बाद रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव व कोतवाली प्रभारी भरत कुमार ने रावण दहन स्थलों व झांकियां निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण कर रावण दहन संपन्न कराने वाली कमेटियों से वार्ता कर त्यौहार शांतिपूर्वक व आपसी मेलजोल के साथ संपन्न कराने की अपील की है। बताते चलें कि दो दशक पूर्व नगर में दशहरा के जुलूस निकालने को लेकर बवाल हुआ था जिस मामले के 28 साल बाद एक पूर्व मंत्री व कई भा ज पा नेताओंसमेत ग्यारह लोगों को सजा सुनाई गई है।