बरेली। राष्ट्रीय लोकदल बरेली के महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने डीएम को पत्र लिख कर विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है पत्र में क्षेत्र के बता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुए किसानों की आकस्मिक मौत पर उनके परिवार को शासन से मुआवजा , राहत सामग्री गरीबो व मजदूरों को उनके घर पर पहुंचाने, कोटेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने, शहर के हस्त कारीगरों व मजदूरों को लॉक डाउन से राहत दिलाने, शहर व कस्बे में स्टेशनरी की दुकान खोलने, गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों का शोषण रोकने, शहर के सभी 80 वार्डों में घर-घर जाकर मास्क वितरण करने, शहर के प्राइवेट अस्पतालों को सैनिटाइज कराने की मांग जिला अधिकारी बरेली से की है।।
– बरेली से कपिल यादव