राम मनोहर लोहिया कालेज में छात्राओं के लिए नवनिर्मित कामन रूम व कम्प्यूटर लैब का किया लोकार्पण

वाराणसी- डा. राम मनोहर लोहिया पी जी कालेज परिसर में सदस्य विधान परिषद के निधि से 25 लाख रुपये की लागत से 1300 वर्गफीट ने नव निर्मित कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कामन रूम कम्प्यूटर लैब सहित 4 शौचालयों का लोकार्पण आज दिन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव व काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टी. एन. सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने कहा कि जहा तक जानकारी है कि इस महा विद्यालय की स्थापना सन 1971 में विख्यात समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण जी के हाथों किया गया था यह उनकी जन्म भूमि भी है फिर भी यह कालेज अब तक उपेक्षित रहा है पर अब शासन स्तर से मैं खुद से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करुगा ।साथ ही छात्र छात्राओं का आह्वाहन किया कि राजनारायण जी की जन्म भूमि होने के कारण विद्यार्थी शिक्षा में ध्यान लगाएं व इस विद्यालय का देश विदेश में नाम रोशन करे साथ ही नशा से दूर रहकर दहेज का विरोध कर महिलाओं का सम्मान करें व लोहिया गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर गरीबो असहायों की हर सम्भव मदद करे यही सच्चा समाजवाद होगा ।कार्यक्रम में एमएलसी शतरुद्र प्रकाश, अंजना प्रकाश , प्रो0टी एन सिंह (कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ)अमरनाथ यादव, श्याम बाबू यादव, संतोष यादव, असकरी रजा सईद, जितेंद्र यादव सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *