अयोध्या- अयोध्या के राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत लगातार राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग आ रहा है. इसी कड़ी में अब चंदे से मिली दान राशि डेढ़ हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है.अब तक 1,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी के सहयोगी हनुमान ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि ‘गुरुवार (11 फरवरी) शाम को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1,590 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं.’
स्वामी गोविंद देव गिरि के सहयोगी ने कहा, श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए पूरे देश से ही धनराशि एकत्रित की जा रही है. हम चाहते हैं कि देश के 4 लाख गांव और 11 करोड़ परिवार हमारे दान अभियान के दौरान पहुंचे. दान अभियान 15 जनवरी से शुरू हो चुका है जो 27 फरवरी तक जारी रहेगा. मैं इस अभियान के लिए सूरत में हूं लोग ट्रस्ट को काफी योगदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 492 साल बाद, लोगों को धर्म के लिए कुछ करने के लिए खास अवसर मिल रहा है.
इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इसके लिए 10,100 रुपये व 1000 रुपये का कूपन बनाया गया है इससे ऊपर जो भी राशि मिलेगी उसकी रसीद दी जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की 46 हजार से ज्यादा शाखाओं में लगातार राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत एकत्रित धन को जमा किया जा रहा